भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमें अपना बताये जा रहे हैं / भावना
Kavita Kosh से
हमें अपना बताये जा रहे हैं
मगर सब कुछ छुपाए जा रहे हैं
पके हैं कान जिन किस्सों को सुन कर
वही फिर- फिर सुनाये जा रहे हैं
उसी को कह रहे हैं अन्नदाता
उसी को ही सताए जा रहे हैं
हमें है न्याय की हरदम प्रतीक्षा
वो मुजरिम को बचाए जा रहे हैं
सुना है कोख में अब आसमां की
भरम के फल उगाये जा रहे हैं
जहां से लूटने की साजिशें हो
वहीं पहरे बिठाए जा रहे हैं
उजाले लेकर भी वो क्या करेंगे
जिन्हें अंधे बनाये जा रहे हैं