भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमें फिर बरगलाया जा रहा है / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
हमें फिर बरगला या जा रहा है
ख़ुदा का नाम लाया जा रहा है
तबस्सुम ही चबाया जा रहा था
तबस्सुम ही चबा या जा रहा है
वही है ज़िन्दगी,है कर्ज़ यानी
चुका ना था,चुकाया जा रहा है
बहुत हैरत-ज़दा हैं, क्या बतायें
बँधे हैं पांव, जा या जा रहा है
वही पर्दा है अपनी आँख पे जो
उसी से मात खाया जा रहा है
जगाया जा रहा है रोज़ ख़ुद को
जगा के फिर सुलाया जा रहा है
मकाँ नामूनिशां में भी नहीं और
महीने का किराया जा रहा है