हमेशा आँख ना धोएँ
ग़मों को तौलकर रोएँ
पुरानी याद को अक्सर
कभी रख दें, कभी ढोएँ
ये नौबत है बला सबकी
किसे पाएँ, किसे खोएँ
गलत विश्वास में क्यों हैं
उगेगा जो, वही बोएँ
सही में जीत है मुश्किल
मगर क्यों हारकर सोएँ
हमेशा आँख ना धोएँ
ग़मों को तौलकर रोएँ
पुरानी याद को अक्सर
कभी रख दें, कभी ढोएँ
ये नौबत है बला सबकी
किसे पाएँ, किसे खोएँ
गलत विश्वास में क्यों हैं
उगेगा जो, वही बोएँ
सही में जीत है मुश्किल
मगर क्यों हारकर सोएँ