Last modified on 10 सितम्बर 2007, at 16:03

हम अपने ख़याल को / शमशेर बहादुर सिंह


हम अपने ख़याल को सनम समझे थे

अपने को ख़याल से भी कम समझे थे

होना था- समझना न था कुछ भी, शमशेर,

होना भी कहाँ था वह जो हम समझे थे !


(रचनाकाल : 1945)