भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम उनकी क़ब्रों से होकर गुज़रे/ लैंग्स्टन ह्यूज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम
उनकी क़ब्रों से
होकर गुज़रे

मृत लोग थे वहाँ,
विजेता या पराजित
क्या फ़र्क पड़ता है।

उस अन्धकार में
वे देख नहीं
सकते थे
किसे हासिल हुई
जीत।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन