हम
उनकी क़ब्रों से
होकर गुज़रे
मृत लोग थे वहाँ,
विजेता या पराजित
क्या फ़र्क पड़ता है।
उस अन्धकार में
वे देख नहीं
सकते थे
किसे हासिल हुई
जीत।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन
हम
उनकी क़ब्रों से
होकर गुज़रे
मृत लोग थे वहाँ,
विजेता या पराजित
क्या फ़र्क पड़ता है।
उस अन्धकार में
वे देख नहीं
सकते थे
किसे हासिल हुई
जीत।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन