भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम और तुम-2 / बोधिसत्व

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
हमने यही तो किया
देह का दीपक जला कर
एक-दूसरे को पढ़ा
एक-दूसरे पर लिखा जो मन में आया
हमने तन की मिट्टी गूँथ कर
एक-दूसरे को गढ़ा
जैसा चाहा बनाया ।

हमने एक दूसरे को कैसे-कैसे पाया
हमने एक दूसरे को कैसे-कैसे भास्वर गाया ।