भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम कितना रोये होंगे / धीरज श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम क्या जानो तुम्हे सोचकर
हम कितना रोये होंगे !

आओ बैठो पास हमारे
तनिक पूछ लो हम कैसे हैं ?
चलते रहे सफर में मीलों
दिशाहीन बादल जैसे हैं !

नयनों में भर-भरकर पानी
कैसे हम ढोये होंगे !
तुम क्या जानों तुम्हें सोचकर
हम कितना रोये होंगे !

ढाल वेदना को गीतों में
भटक भटक बस दिल गाता था !
कितनी बार नियंत्रण अपना
साँसो तक से उठ जाता था !

अक्षर - अक्षर को आँसू से
कैसे हम धोये होंगे !
तुम क्या जानो तुम्हे सोचकर
हम कितना रोये होंगे !

जीवन पथ का पुष्प सुवासित
इन हाथों से तोड़ा हमने !
और नेह की जड़ में प्रतिदिन
केवल रक्त निचोड़ा हमने !

इन पलकों में तुम्हें सहेजे
कैसे हम सोये होंगे !
तुम क्या जानों तुम्हें सोचकर
हम कितना रोये होंगे !