भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम किसी हाल में ऐसा नहीं होने देंगे / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
हम किसी हाल में ऐसा नहीं होने देंगे
इल्म का स्तर कभी नीचा नहीं होने देंगे
ऐ मुहब्बत तुझे रुस्वा नहीं होने देंगे
कूचा-कूचा तेरा चर्चा नहीं होने देंगे
बा-अदब मंच से अशआर पढ़े जाएंगे
चुटकुलेबाजों का मुजरा नहीं होने देंगे
हम जवां दिल हैं जवां दिल ही रहेंगे हरदम
इश्क़ की आग को ठंडा नहीं होने देंगे
सिर कटाना भी पड़ेगा तो कटा लेंगे हम
अपने दामन को यँू मैला नहीं होने देंगे