Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:06

हम को कभी जब मुसीबतों ने घेरा / रमेश तन्हा

 
हम को कभी जब मुसीबतों ने घेरा
अपने ही जतन से हम ने उनको टाला
हम ने जो किया, तो अपने बल-बूते पर
औरों की तरफ नहीं मदद को देखा।