भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम गप्पी कहलाते! / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

करते हम दिन-रात
हवा से बात
नहीं धरती पर आते;

हम बातों के शेर
न करते देर
दूर की कौड़ी लाते!

हमने सूरज-चाँद
सभी को फाँद
सितारों को चूमा है;

नभ में चारों ओर
मचाता शोर
हमारा मन घूमा है

ऊँचे, बड़े पहाड़
और ये ताड़
हमारे आगे झुकते;

हम धरती के लाल
बजाते गाल
नहीं तिल भर भी रुकते!

हम यारों के यार
लुटाते प्यार
सभी का मन बहलाते;

पर किस्मत का फेर
बड़ा अँधेर
कि हम गप्पी कहलाते!