Last modified on 28 अगस्त 2014, at 23:44

हम टिकने के लिए / महेश उपाध्याय

एक तेज़ धारा में आदमक़द
हम टिकने के लिए
खड़े हैं कतारों में जैसे हों एक अदद
हम बिकने के लिए

जीवन में तिनका होना
कौन चाहेगा
बस इनका-उनका होना
धब्बों को धब्बों से धोते हैं
चमकदार —
हम दिखने के लिए

खिड़की से
दुपहर की धूप को निहार
हो गए पसीने से तार-तार
अनभोगे को भोगे रूप में
जनमे हैं
हम लिखने के लिए