भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलनेवाले / राजा मेंहदी अली खान
Kavita Kosh से
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलनेवाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलनेवाले
फूल सा रंग भी है, हुस्न भी है, रूप भी है
अरे फूल सा रंग भी है और हुस्न भी है, रूप भी है
फिर मेरे इश्क़ का सूरज भी है और धूप भी है
अब तो ये प्यार के साए नहीं ढलने वाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलनेवाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलनेवाले
बेरुखी ने तेरी ज़ालिम हमें बरबाद किया
ऐसे भूले के न भूले से हमें याद किया
फूल-से दिल को निगाहों से मसलनेवाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलनेवाले
फ़िल्म : नक़ली नवाब (1962)