भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले / आनंद बख़्शी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
कि : हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले

को : ऐ बाबू कहाँ जइबो रे

ल : हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
कि : जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले

ल : हो बाबुल की आए मोहे याद
जाने क्या हो अब इसके बाद
दो : हम दोनों दो प्रेमी ...

कि : जाना कहाँ है बता उस शहर का नाम
ल : ले चल जहाँ तेरी मर्ज़ी ये तेरा है काम
कि : जाना कहाँ है बता उस शहर का नाम
ल : ले चल जहाँ तेरी मर्ज़ी ये तेरा है काम
कि : मुझपे है इतना ऐतबार
ल : मैने किया है तुझसे प्यार
ल : हम दोनों दो प्रेमी ...
कि : जीवन की हम सारी ...

कि : हे क्या सोच रही हो
ल : हूँ मैं
कि : हाँ-हाँ
ल : कुछ भी तो नहीं
कि : बोलो ना कुछ तो

ल : ऐसा ना हो तू कभी छोड़ दे मेरा साथ
कि : फिर न कभी कहना दिल तोड़ने वाली बात
ल : ऐसा ना हो तू कभी छोड़ दे मेरा साथ
कि : फिर न कभी कहना दिल तोड़ने वाली बात
ल : हो मैने तो की थी दिल्लगी
कि : अच्छा मैने भी की थी दिल्लगी
दो : हम दोनों दो प्रेमी ...