भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम नदी के दो किनारे / विशाल समर्पित
Kavita Kosh से
हम नदी के दो किनारे
चाह कर भी मिल न पाए
मधु-मिलन के मंत्र पावन
रात-दिन हमने पढ़े थे
बंधनो की आस बाँधे
भुज प्रतीक्षारत खड़े थे
किंतु पग जड़ पर्वतों सम
लेश भर भी हिल न पाए
हम नदी के दो किनारे
चाह कर भी मिल न पाए... (1)
जब कभी तुमको भुलाया
तीव्र-गति से याद आई
दर्द की दारुण कहानी
झूम कर हमने सुनाई
इस जहाँ के मन मुताबिक़
होंठ अपने सिल न पाए
हम नदी के दो किनारे
चाह कर भी मिल न पाए... (2)
दोष इतना था हमारा
देखते थे मिलन सपना
इस मिलन की चाह ने पर
खो दिया हर एक अपना
आँख उपवन में कभी भी
फ़ूल सुंदर खिल न पाए
हम नदी के दो किनारे
चाह कर भी मिल न पाए... (3)