Last modified on 4 मई 2018, at 13:18

हम बिखर गए पारे से / महेश आलोक

हम बिखर गए पारे-से
किसी तश्तरी में

आखिर कर ही लिया आकाश में सूराख
हमने जाने-अनजाने

अब उस झोपड़ी का क्या करें
जिसके सुख में छिपते थे हम किसी अन्तिम
बारिश के भय से