भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम बेख़ुदी में तुमको पुकारे चले गए / मजरूह सुल्तानपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम बेख़ुदी में तुमको पुकारे चले गए
साग़र (जाम) में ज़िन्दगी को उतारे चले गए

देखा किए तुम्हें हम बनके दीवाना
उतरा जो नशा तो हमने ये जाना
सारे वो ज़िन्दगी के सहारे चले गए
हम बेख़ुदी में तुमको पुकारे चले गए

तुम तो न कहो हम ख़ुद ही से खेले
डूबे नहीं हमीं यूँ नशे में अकेले
शीशे में आपको भी उतारे चले गए
हम बेख़ुदी में तुमको पुकारे चले गए