Last modified on 26 जून 2020, at 20:08

हम यहां / कौशल किशोर

हवा के थपेड़े
इन बन्द दरवाजों से टकराकर
लौट गए होंगे

मेरी अनुपस्थिति
एक बड़े ताले की तरह
कुण्डी के सहारे लटक रही है

ताले से बन्द
इस छोटी-सी दुनिया में
हर जगह मौजूद है
मेरा होना

यहाँ हम नहीं होते
फिर भी हम होते हैं
हमारी हरकतों के निशान
दोस्तों की हंसी
उनके कहकहे
कई-कई आवाजें
करती है वास

और सबसे अधिक
इधर-उधर बिखरी किताबों की दुनिया
विचारों की खिलखिलाहट
जिसकी आंच में
दिनभर के तनाव का
वाष्पीकरण होता रहता है
निरन्तर!