Last modified on 2 दिसम्बर 2017, at 18:20

हम रहे हैं ज़िन्दगी भर नापते प्यासा सफ़र / राजेन्द्र गौतम

हम रहे हैं ज़िन्दगी भर नापते प्यासा सफ़र
और कब तक पी सकेंगे मौन का नीला ज़हर।

आज तक बाँचा किए हम भाग्यलिपि तुम से मिली
अब हमारी साँस खुद ही चाहती होना मुखर।

यो किनारों पर खड़े हम रह सकेंगे अब नहीं
खोल दी पालें सभी उत्ताल लहरों का न डर।

ये लरजती सण्टियाँ कब तक बनेंगी वर्जना
देह का हर रोम अब तो है उतारू द्रोह पर।