Last modified on 17 अप्रैल 2021, at 23:57

हम लघुत्तम हुए, धन्यवाद् आपका / राजेन्द्र वर्मा

हम लघुत्तम हुए, धन्यवाद् आपका,
आपके हम हुए, धन्यवाद् आपका।

आपने वीण मेरी छुई भी नहीं,
तार सरगम हुए, धन्यवाद् आपका।

पात्रता से नहीं, आपके स्पर्श से
लघु महत्तम हुए, धन्यवाद् आपका।

दुःख आया भले कुछ दिनों के लिए,
दोष कुछ कम हुए, धन्यवाद् आपका।

प्रीति की चूनरी ओढ़ आयी ग़ज़ल,
शब्द रेशम हुए, धन्यवाद् आपका।

प्रेम के तन्तु जो भी एकत्रित हुए,
अंगवस्त्रम् हुए, धन्यवाद् आपका।