भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम विकास पथ के राही / हरिवंश प्रभात
Kavita Kosh से
हम विकास पथ के राही
हम अनंत तक जायेंगे
हम सपनों के झारखंड को
मंज़िल तक पहुँचायेंगे।
आसमान के तारों को हम
तोड़के भी ला सकते हैं
हम में पौरुष है सदियों से
ताकत दिखला सकते हैं।
बिरसा की पावन मिट्टी का
हर दिन तिलक लगायेंगे।
पत्थर पर भी फूल उगायें
ऐसा जज़्बा इसमें है
भारत माँ का मुकुट बनेगा
ऐसी सुषमा इसमें है।
जंगल के सुरभित आंचल
हम दुनिया में लहरायेंगे।
पीछे मुड़कर कौन देखता
हम आगे बढ़नेवाले
अपनी है पहचान यही
हम नित नवीन गढ़नेवाले।
झारखंड के गाँव-गाँव में
नया सवेरा लायेंगे।