हम सब बाज़ार / मृत्युंजय प्रभाकर

कोरा नहीं है दामन कोई
चस्पाँ है वह मेरी भी कलाई पर

एक गर्म कतरा
मेरी ललाट से उतर
पसर रहा है मेरी छाती पर

धार है कि रूकने का नाम ही नहीे लेती
मैंने कहा है जोर से चीख़कर
होली नहीं है कि
बहने दें बदस्तूर
वह रंग

सबके अपने तर्क हैं
और उन्हें बस ख़ुद पर ही यक़ीन है
लोकसभा बना दी गई
इस ज़मीन पर
सुनता कोई भी नहीं है

उस ज़मीन के रिसने पर
कोहराम मचा रहे लोग
यह भूल चुके हैं कि
रिसने वाली ज़मीन का भी
एक नाम है

कुछ रिश्ते हैं
और चंद सपने

उन्हें तलब है
नगदी फसल की
भुना लेना चाहते हैं वे
जमने के पहले ही
कतरा-कतरा
उनके लहू का

बाज़ार के विरोधी भी
उतने ही बाज़ारू हैं
जितने बाज़ार के समर्थक!

रचनाकाल : 16.11.07

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.