भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम सर्जक हैं समय-सत्य के / महेंद्र नेह
Kavita Kosh से
हम सर्जक हैं समय-सत्य के
नई ज़िन्दगी को स्वर देंगे ।
मैली बहुत कुचैली चादर
घर की मर्यादा बतलाकर
इसे नहीं धोने देते हैं
मुरदा-संस्कृति के सौदागर
वे इसको जर्जर करते हैं
हम इसमें तारे जड़ देंगे ।
पाखण्डों के नगर बसाकर
प्रवचन झाड़ रहे हैं तस्कर
जिधर दृष्टि डालो पतझर है
यह कैसा आया संवत्सर
वे युग को बर्बर करते हैं
हम इसमें अमृत भर देंगे ।
एटम-डालर की ताक़त पर
रौब गाँठते दुनिया-भर पर
यह तो उनका मरण-पर्व है
समझ रहे जिसको जन्मान्तर
वे इसको कर्कश करते हैं
हम इसको नव लय स्वर देंगे ।