भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम स्वयं के पास आना सीख लें / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
हम स्वयं के पास आना सीख लें
कष्ट में भी गुनगुनाना सीख लें
आइये फिर से लिखें गीता नयी
कर्ममय जीवन बिताना सीख लें
कब सजा ऋतुराज पतझर के बिना
क्यों न पतझर को सजाना सीख लें
जिंदगी की अश्रु ही लिखते कथा
अश्रु आँखों में छिपाना सीख लें
जो जिये खुद के लिये तो क्या जिये
दूसरों के काम आना सीख लें
छोड़ घर अपना शहर में आ बसे
गाँव खेतों को भुलाना सीख लें
जिंदगी आसान कब किसकी हुई
मुश्किलों से भी निभाना सीख लें