भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरा रंग / नरेश अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पक्षियों को हरा रंग लगता है सबसे अधिक प्यारा
और मुझे भी सब कुछ सूना-सूना
बिना पेड़ों के।
पत्ते झड़ जाएँ तो रात जैसा लगता है
जैसे आंखों से हरा रंग ही फीका होने लगा
और सोचता हूं मैं नित्
अगर हरियाली को न देखूं
भूल ही जाऊं वे सारे सौन्दर्य स्थल पूर्व के।
मिलता है हमें जो रंग परिचित हर दिन
जुड़ा हुआ हमारे पुराने रंगों से
यादें मजबूत कर देता है हमारी पुरानी
और बचे रह जाते हैं
हमारे सपने सारे इसी तरह से।