Last modified on 13 मार्च 2018, at 19:16

हरिक उम्मीद छूटी जा रही है / रंजना वर्मा

हरिक उम्मीद छूटी जा रही है
तुम्हारी याद बेहद आ रही है

न सावन तीज कजरी अब सुहाते
फ़क़त बरसात हम को भा रही है

उनींदी रात हर बेचैन है अब
हवा तुम को यही समझा रही है

हुई अब रूह है बेहद अकेली
ये खुद से ही बहुत शरमा रही है

वही ही रागिनी ये बाँसुरी की
फ़िज़ा खामोश जो दुहरा रही है

भले ही लाख दुश्मन सामने हों
यकीं की ही बही गंगा रही है

यहां बहती हमेशा इश्क़ धारा
कभी राधा कभी मीरा रही है