भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरियाली के प्रचारक / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरियाली का नाम लेते ही
हरी हो जाती हैं उनकी
तिजोरियां
स्त्रियाँ
और पीढियाँ
उन्हें पसंद नहीं
सूखी जेबें
लोग
और प्रदेश
वे हरे प्रदेश में जाते हैं
हरियाली खाते-पीते
ओढते-बिछाते हैं
और सुखाड़ पड़ते ही वहाँ
 निकल पड़ते हैं
कहीं और
हरियाली की तलाश में