भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हरे पेड़ की जड़ में / स्वाति मेलकानी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हरे पेड़ की जड़ में
थोड़ा नजदीक से
देखा था एक दिन
मिली कुछ सूखी पत्तियाँ
सड़ी घास
मरे कीड़े
और काली मिट्टी।
हरा जैसा कुछ नहीं था
हरे पेड़ की जड़ में।