भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर एक अलम खुशी खुशी सहना है / रतन पंडोरवी
Kavita Kosh से
हर एक अलम खुशी खुशी सहना है
ले जाये जिधर मौज उधर बहना है
बे-सूद हैं ऐ दिल ये हमारे शिक्वे
जिस हाल में वो रक्खे हमें रहना है।
सुनता हूँ कि हर दर्द का दर्मां तू है
बे यार का बेकस का निगहबां तू है
आ अपने 'रतन' पर भी करम कर या रब
बद बख़्त-ओ-ज़बूं हाल का पुरसां तू है।
तक़दीर ने पहले तू बसारत छीनी
लाग़र से बदन में थी जो ताक़त छीनी
इस पर भी न कम बख़्त का अरमां निकला
अब क़हर ये ढाया कि समाअत छीनी।
क्या रंग दिखता है मुक़द्दर मुझ को
घर होते हुए रखता है बे घर मुझ को
गुज़री थी जवानी तो मुसीबत में 'रतन'
पीरीं में भी ढोने पड़े पत्थर मुझ को।