हर एक चेहरे पे कुंदा हकायतें देखो
ख़ुलूस देख चुके हो तो नफ़रतें देखो
जो अहल-ए-दिल हो तो एहसास-ए-आगही के लिए
बुझ निगाहों में तहरीर आयतें देखो
रगों में खौलते ख़ून की क़सम न खाओ कभी
गुदाज़-जिस्मों में पिन्हाँ सलाहियतें देखो
जो हो सके तो कभी तपती शाह-राहों पर
टपकते ख़ून से लिखी इबारतें देखो
नफ़स नफ़स में है एहसास-ए-यूरिश-ए-हस्ती
ख़ुद अपनी ज़ात से अपनी बगावतें देखो
लबों पे मोहर-ऐ-ख़ामोशी के बा-वजूद राजा’
गुज़र रही हैं जो अंदर क़यामतें देखो