भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर एक दर्द को हर्फ़-ए-ग़ज़ल बना दूँगा / ख़ुर्शीद अहमद 'जामी'
Kavita Kosh से
हर एक दर्द को हर्फ़-ए-ग़ज़ल बना दूँगा
चला तो हूँ के तेरी रह-गुज़र दिखा दूँगा
ग़म-ए-हयात मेरे साथ-साथ ही रहना
पयम्बरी से तेरा सिलसिला मिला दूँगा
अगर वहाँ भी तेरी आहटें न सुन पाऊँ
तो आरज़ू की हसीं बस्तियाँ जला दूँगा
न इंतिज़ार न आहें न भीगती रातें
ख़बर न थी के तुझे इस तरह भुला दूँगा
कुछ और तीरगी-ए-शाम-ए-ग़म सही ‘जामी’
कुछ और अपने चराग़ों की लौ बढ़ा दूँगा