भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर किसी का दुःख / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
हर कोई अपनी एक दुनिया बनाता है
हर किसी में एक ईश्वर छुपा है।
हर दुनिया लेकिन अपने में निराली है
अपने ही ढँग पर चलती !
ईश्वर ! हर किसी का यही दुःख है।
(1984)