भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर किसी को अब परायी सी लगें पगडंडियाँ / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर किसी को अब परायी सी लगें पगडंडियाँ
सड़क अपनी सौतजायी सी लगें पगडंडियाँ

रात काली सड़क काली एक घुलमिल हो रही
चाँदनी से पर नहायी सी लगें पगडंडियाँ

अब नहीं भाते पगों को ये अकेले रास्ते
झाड़ियों में मुँह छिपायी सी लगें पगडंडियाँ

जो चला करते थे इन पर वे नगर में खो गये
घुटी सीने में रुलायी सी लगें पगडंडियाँ

सड़क सब को ले गयी भीषण नगर की भीड़ में
और दिल पर चोट खायी सी लगें पगडंडियाँ

चूम डाले चरण कितने कर लिये कितने जतन
दुआ कोई बर न आयी सी लगें पगडंडियाँ

हैं बड़ी गुमसुम अकेली औ बड़ी बेचैन सी
आज खुद में ही समायी सी लगें पगडंडियाँ