Last modified on 30 सितम्बर 2019, at 23:58

हर घड़ी एक सूर्य का अवसान है / शुभम श्रीवास्तव ओम

हर घड़ी एक सूर्य का अवसान है,
आजकल दिन की यही पहचान है।

क्यों किसी के होंठ पर मुस्कान है,
एक तबका इसलिए हैरान है।

खुदकुशी होगी मुकम्मल आईए तो-
घाट पर सरकार मेहरबान है।

आँकड़े सच बोलने से डर रहे,
आँकड़ों पर भी लगा इल्ज़ाम है।

आईना सच कह गया फिर आदतन-
आईना होना कहाँ आसान है?