भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर घर में सडांध देती नाली है / सांवर दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर घर में सडांध देती नाली है।
बता, यह जिंदगी है या गाली है।

पीक की तरह थूकने पड़े असूल,
पैबंद भरी सत्य की दुशाली है।

बता, कौन-सा मुंह ले अब घर लौटें,
हर चेहरा आज वहां सवाली है।

इस तरह कौन चाहेगा अब जीना,
मर कर जीने की आदत डाली है।

न देना रहा, न लेना बचा बाकी,
बाहर-भीतर सब बिल्कुल ख़ाली है।