भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर तरफ़ से मात है, ये साफ़ है / पुरुषोत्तम प्रतीक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर तरफ़ से मात है, ये साफ़ है
और किसका हाथ है ये साफ़ है

चोट बोले और चुप साधे लहू
किन दिनों की बात है ये साफ़ है

हो नुमाइश और सब बेदाग़ हों
तो अँधेरी रात है ये साफ़ है

आँसुओं ने खेत सींचे हैं कभी
ठीक हल बरसात है, ये साफ़ है

कुछ न हो तो आदमी को दर्द हो
दर्द उल्कापात है ये साफ़ है