Last modified on 6 जून 2010, at 21:49

हर पल दुःख जैसा लगता है / सर्वत एम जमाल

हर पल दुःख जैसा लगता है
लेकिन जब पैसा लगता है?

कुछ लोगों को मय पानी-सी
और लहू मय-सा लगता है

सूखे की आँखों में सावन
जैसे को तैसा लगता है

कच्ची नींद से उठने वालो
अब सूरज कैसा लगता है !

आज अपना चेहरा भी हमको
जाने किस शय-सा लगता है

सब कहते हैं, बस कुछ ही दिन
सचमुच क्या ऐसा लगता है?