रात के बाद रात ही नहीं है
दिन के बाद जरुर है दूसरा दिन
कितना नया है सारा कुछ
आसपास कितना तो अनचीन्हा
कितने नए पत्ते-फूल हर बार
कितने तो आते वसंत
अगर बुलाया अभी तुमने मेघों को आकाष से
साथ तारे भी बूंद. बूंद झर पड़ेंगे ।
रात के बाद रात ही नहीं है
दिन के बाद जरुर है दूसरा दिन
कितना नया है सारा कुछ
आसपास कितना तो अनचीन्हा
कितने नए पत्ते-फूल हर बार
कितने तो आते वसंत
अगर बुलाया अभी तुमने मेघों को आकाष से
साथ तारे भी बूंद. बूंद झर पड़ेंगे ।