Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:22

हर बात जो तुम कहते हो सच्ची तो नहीं / रमेश तन्हा

 
हर बात जो तुम कहते हो सच्ची तो नहीं
हर बात जो मजे कहता हूँ झूठी तो नहीं
क्याभो गया दुनिया को कि कुछ होता रहे
सुनती ही नहीं किसी की, बहरी तो नहीं?