भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर महफ़िल में उनके ही अफसाने हैं / पुष्पेन्द्र ‘पुष्प’
Kavita Kosh से
हर महफ़िल में उनके ही अफसाने हैं
मेरे ग़म से जैसे सब अनजाने हैं
ख़्वाबों की नगरी में हलचल है लेकिन
ताबीरों की दुनिया में वीराने हैं
तन्हाई के सहरा में चलते चलते
उल्फ़त के कुछ काम अभी निबटाने हैं
अक्सर उन सपनों में खोया रहता हूँ
आख़िर को जो मुझमें ही खो जाने हैं
मय से तौबा कर लें सोचा था लेकिन
उस ज़ालिम की आँखों में मयख़ाने हैं