भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर शख़्स परेशान है घबराया हुआ है / फ़ैसल अजमी
Kavita Kosh से
हर शख़्स परेशान है घबराया हुआ है
महताब बड़ी देर से गहनाया हुआ है
है कोई सख़ी इस की तरफ़ देखने वाला
ये हाथ बड़ी देर से फैलाया हुआ है
हिस्सा है किसी और का इस कार-ए-ज़ियाँ में
सरमाया किसी और का लगवाया हुआ है
साँपों में असा फेंक के अब महव-ए-दुआ हूँ
मालूम है दीमक ने उसे खाया हुआ है
दुनिया के बुझाने से बुझी है न बुझेगी
इस आग की तक़दीर ने दहकाया हुआ है
क्या धूप है जो अब्र के सीने से लगी है
सहरा भी उसे देख के शरमाया हुआ है
इसरार न कर मेरे ख़राबे से चला जा
मुझ पर किसी आसेब का दिल आया हुआ है
तू ख़्वाब-ए-दिगर है तेरी तदफ़ीन कहाँ हो
दिल में तो किसी और को दफ़नाया हुआ है