भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ / रविन्द्र जैन
Kavita Kosh से
हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ
रस का फूलों का गीतों का बीमार हूँ
हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ
सारा गाँव मुझे रसिया कहे
जो भी देखे मन्बसिया कहे
हाय रे जो भी देखे मन्बसिया कहे
सब की नज़रों का एक मैं ही दीदार हूँ
रस का फूलों का गीतों का बीमार हूँ ...
कोई कहे भँवरा मुझे कोई दीवाना
भेद मेरे मन का मगर किसी ने न जाना
रोना मैं ने कभी सीखा नहीं
चखा जीवन में फल फीका नहीं
हाय रे हाय चखा जीवन में फल फीका नहीं
मैं तो हर मोल देने को तैयार हूँ
रस का फूलों का गीतों का बीमार हूँ ...