भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर हुनर हम में नहीं है / मानोशी
Kavita Kosh से
हर हुनर हम में नहीं है ये हक़ीक़त मानते हैं
पर हमारे जैसा भी कोई नहीं है जानते हैं
जो ख़ुदा का वास्ता दे जान ले ले और दे दे
हम किसी ऐसी ख़ुदाई को नहीं पहचानते हैं
हम अगरचे गिर गये तो उठ भी खुद ही जायेंगे पर
अपने बूते ही हैं करते दिल में जो हम ठानते हैं
जो हमारा नाम है अख़बार की इन सुर्ख़ियों में
हम किसी नामी-गिरामी को नहीं पहचानते हैं
हम नहीं वो ’दोस्त’ जो झुक के वफ़ा की भीख माँगें
इश्क इबादत है मुहब्बत को ख़ुदा हम मानते हैं