भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हलवाई दादा / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
भूख लगी हलवाई दादा,
दे दो हमें मिठाई ज्यादा।
गरमा-गरम समोसे लाओ,
दूध-जलेबी हमें खिलाओ।
मेरा मन अब ललचाता है,
मुँह में भी पानी आता है।
भूख बढ़ गयी है अब ज्यादा।
खाने को दो कुछ अब दादा।।