भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवाएँ गीत फिर गाने लगीं / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अरे देखो तो
हवाएँ गीत फिर गाने लगीं
अक्स सोनल परी के
आकाश में फिर दिख रहे
अनगिनत हैं इंद्रधनुआ
उधर सागर में बहे
धूप की पगडंडियाँ
फिर साँस महकाने लगीं
पर्व होना यह सुबह का
हमें है दुलरा रहा
कहीं भीतर गूँजता है
ऋतुपति का कहकहा
हँसो खुलकर -
धूप-परियाँ हमें समझाने लगीं
घास पर जो छंद बिखरे
उन्हें आओ, हम चुनें
झुर्रियों में बसी छुवनों से
नया सूरज बुनें
मत कहो
उँगलियाँ अपनी, सखी, पथराने लगीं
