भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवाएँ बदली-बदली हैं ये मौसम बहका-बहका है / किरण मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवाएँ बदली-बदली हैं ये मौसम बहका-बहका है ।
मैंने सिर्फ़ मुहब्बत की तो फिर ये जादू कैसा है ।।

नज़्मों के बादल घिरे थे कुछ ग़ज़लें भी बरसी थीं,
मेरी कच्ची धरती से उठी भाप में चन्दन महका है ।

उस रात चाँद से तुमने क्या कह दिया बता देना,
आजकल मुझसे जाने क्यूँ वो उखड़ा-उखड़ा रहता है ।
 
तुम्हे जब याद करती हूँ तो होंठ मुस्काने लगते हैं,
ये दुनिया वाले कहते हैं मुझे शायद कुछ हुआ-सा है ।।