भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवाओं में दीपक जलाए हुए हैं / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
हवाओं में दीपक जलाए हुए हैं
हथेली में उसको छुपाए हुए हैं
उठाए हुए हाथ में एक पत्थर
फ़लक पे निगाहें टिकाए हुए हैं
कमी कुछ तो होगी तेरे आँसुओं में
जो तुझसे ये दामन बचाए हुए हैं
सभी ग़लतियाँ मुँह चिढ़ाने लगी हैं
नज़र अपनी ख़ुद से चुराए हुए हैं
हमें क्या ग़रज़ है सियासत से यारो
अलग अपनी दुनिया बसाए हुए हैं