भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा आई / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हवा आई

ख़ूबसूरत वल्लरी के वेश में

और मेरी देह से लिपटी रही;

वह प्रिया है, पेड़ हूँ मैं नीम का

प्रमुदित हुआ ।


हवा आई

गुदगुदाती हंसिनी के वेश में

और मेरे नीर में तिरती रही;

वह प्रिया है, अंक हूँ मैं झील का

पुलकित हुआ ।