Last modified on 26 नवम्बर 2017, at 02:19

हवा आती है और जाती है / रुस्तम

हवा
आती है और जाती है
जहाँ द्वार हो सकते थे

सूर्य
कौंधता है निरन्तर
जहाँ
तुम्हारी हँसी गूँजती है

इस घर में
— जो नहीं है —
मेरी स्मृति
मात्रा कल्पना है