भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा एक धातु है / संजय चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
हवा एक धातु है
हमारे फेफड़ों में
खून में
हमारी आत्मा में
खनखनाहट
जमीन पर गिरी थाली की तरह
हमारे पेट में
हमारे सूखते हुए कपड़ों के नीचे
कसे हुए तारों की तरह
हमारे सपनों में
हमारे बच्चों की आंखों में
कमरे की हवा समेटकर
बनाएं एक हथौड़ा
और एक धारदार हथियार
दिमाग के सांचे में.
00
