भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा का झोंका पुकारता है / जयंत परमार
Kavita Kosh से
हवा का झोंका पुकारता है
किसे दरीचा पुकारता है
मैं क़ैद कब तक रहूँगा आख़िर
शजर का साया पुकारता है
पुरानी यादें समेट लेना
गुज़रता लम्हा पुकारता है
लो उड़ गई शोख़ रंग तितली
बदन का सहरा पुकारता है
परों का सम्ते सफ़र है रौशन
कहीं परिंदा पुकारता है
कहीं सदा दे रही हैं शामें
कहीं सवेरा पुकारता है